उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन की कार्रवाई तल रही है। सदन में आरक्षण को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हो रहा है। विपक्ष का कहना है कि मंत्री जवाब देने के बजाय कहानियां सुना रहे हैं।

सदन में आरक्षण को लेकर हंगामा हो रहा है। विपक्ष का कहना है कि मंत्री प्रश्न का जवाब देने के बजाय उन्हें कहानियां सुना रहे हैं। विपक्ष कह रहा है कि संसदीय कार्यमंत्री उन्हें कहानी ना सुनाएं और उनके प्रश्नों का सीधा-सीधा जवाब दें। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है।

इतने सालों से हो रहा दलितों का अपमान
जहां एक ओर विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है तो वहीं दूसरी ओर ये कहा है कि इतने सालों से प्रदेश में दलितों का अपमान किया गया है। इसके साथ ही विपक्ष ने कहा कि प्रदेश में आरक्षण की अनदेखी की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि आरक्षण कोई भीख नहीं है बल्कि ये हमारा अधिकार है। आरक्षित वर्गों को दबाने की कोशिश हो रही है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें