![38th National Games : फाइनल में पहुंचे ओलंपिक विजेता सरबजोत, उत्तराखंड की शूटिंग रेंज को बताया सबसे बेस्ट फाइनल में पहुंचे ओलंपिक विजेता सरबजोत, उत्तराखंड की शूटिंग रेंज को बताया सबसे बेस्ट](https://khabaruttarakhand.com/wp-content/uploads/2025/02/sarbajot.jpg)
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन चल रहा है. रविवार को देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज में त्रिशूल शूटिंग रेंज में हरियाणा के सरबजोत सिंह ने दस मीटर रेंज की शूटिंग स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे. बता दें सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के साथ कांस्य पदक जीता था. उन्होंने त्रिशूल शूटिंग रेंज की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी शूटिंग रेंज देश में कहीं नहीं है.
हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं सरबजोत
सरबजोत सिंह राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. दस मीटर रेंज की शूटिंग स्पर्धा का फाइनल वह सोमवार को खेलेंगे. सरबजोत ने कहा कि जिस तरह की यह शूटिंग रेंज बनाई गई है, वो विदेशों में ही देखने को मिलती है. दिल्ली, भोपाल की शूटिंग रेंज अच्छी है, लेकिन देहरादून की यह रेंज सबसे अच्छी लगी. उन्होंने कहा कि शूटिंग में देश का भविष्य अच्छा है. उत्तराखंड से भी अच्छी संभावनाएं हैं.
सामान्य ढ़ंग से जीता हूं अपनी जिंदगी : सरबजोत
सरबजोत सिंह ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में कांस्य जीतने के बाद निश्चित तौर पर लोकप्रियता तो बढ़ गई है. मगर वह बहुत सामान्य ढ़ंग से अपनी जिंदगी को जीते हैं. उन्होंने कहा कि अभी वह सिर्फ अपने खेल पर फोकस करना चाहते हैं. मैच खत्म होने के बाद भारतीय शूटिंग टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत अर्श ठाकुर और उन्नति भी सरबजोत से मिलकर उत्साहित नजर आए.
शूटिंग रेंज की तारीफ से बढ़ा मनोबल
राष्ट्रीय खेलों की शूटिंग स्पर्धा में सरबजोत सिंह जैसे स्टार खिलाड़ी की भागीदारी और शूटिंग रेंज की तारीफ से सभी का मनोबल बढ़ा है. त्रिशूल शूटिंग रेंज को बनाने में तकनीकी सहयोग देने वाले अरूण सिंह ने कहा कि शूटिंग रेंज लगातार कसौटी पर खरी उतर रही है. सरबजोत सिंह जैसे बडे़ खिलाड़ी इस रेंज पर खेलकर इसकी तारीफ कर रहे हैं, तो इससे बड़ी कोई बात नहीं है