कदली वृक्ष शोभा यात्रा के साथ ही मां नंदा महोत्सव का आगाज, देखें तस्वीरें

गणेश पूजन से शुरू हुआ नंदा महोत्सव

कदली वृक्ष शोभा यात्रा के साथ ही रानीखेत में 134वें मां नंदा सुनंदा महोत्सव की शुरुआत हो गई है। रविवार सुबह गणेश पूजन के बाद कदली वृक्ष लेने के लिए लोग निकले। पूजा-अर्चना के बाद केले के पेड़ों को लाया गया। अब कदली वृक्षों से मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियां निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।

कदली वृक्ष शोभा यात्रा के साथ ही मां नंदा महोत्सव का आगाज

रविवार सुबह कदली वृक्ष शोभा यात्रा के साथ ही पर्यटन नगरी में 134वें मां नंदा सुनंदा महोत्सव का आगाज हो गया है। केले के पेड़ों को आज सुबह नंदा देवी मंदिर से पूर्व में आमंत्रित किए गए कदली वृक्षों को लाने के लिए यात्रा शुरू की गई।

almora

राय स्टेट में पूजा के बाद केले के पेड़ों को लाया गया। ढोल-दमाऊ और छोलिया नृत्य के साथ मां नंदा सुनंदा का जय घोष करते कदली वृक्ष लाए गए। जिसके बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। पूरे नगर से होते हुए शोभा यात्रा नंदा देवी मंदिर पहुंची।

almora

कदली वृक्षों से मूर्ति निर्माण का काम किया जाएगा शुरू

आज केले के पेड़ों को लाने के बाद अब मूर्ति निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। बता दें कि 11 सितंबर को मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण-प्रतिष्ठा सुबह ब्रह्म मुहूर्त में की जाएगी। कदली वृक्ष शोभा यात्रा में रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी मौजूद रहे।

almora

TAGGED

Ad Ad

सम्बंधित खबरें