मानसून का कहर, कुमाऊं के छह जिलों में 58 ग्रामीण सड़कें बंद, लोगों को हो रही परेशानी

उत्तराखंड के पहाड़ों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की ओर से कुमाऊं मंडल के जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की अपील की गई है। बट दें कुमाऊं के छह जिलों में फिलहाल 58 ग्रामीण सड़कें बंद है। जिसके चलते ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कुमाऊं मंडल में रेड अलर्ट के चलते कल हुई भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। कुमाऊं में कई जगह मलबा आने से सड़कें बंद हुई हैं। हालांकि पुलिस और प्रशासन की टीम ने सभी नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे खोल दिए हैं। इसके साथ ही ग्रामीण सड़कों को खोलने के लिए मौके पर जेसीबी तैनात की गई है।

कुमाऊं के छह जिलों में 58 ग्रामीण सड़कें बंद
DIG डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पिथौरागढ़ के धारचूला गुंजी मार्ग पर एक जगह सड़क बंद है। जिसे जल्द ही खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही मंडल के 6 जिलों में 58 ग्रामीण सड़क अब भी बंद हैं। जिन्हें खोलने के लिए जेसीबी लगाई हुई है। वहीं SDRF, NDRF और पुलिस की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा सभी अधिकारियों को हालातों पर नजर रखने के निर्देश दिए हुए हैं।

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने 4 जुलाई यानी गुरुवार को नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि राजधानी देहरादून, हरिद्वार टिहरी और पौड़ी जिले में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें