9 दिन बाद सुरंग में फॅसे मजदूरों को मिलेगा भोजन का स्वाद

6 इंच की समानान्तर पाइप लाइन डालने में मिली कामयाबी

सिलक्यारा उत्तरकाशी misail .Com
उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के लिए राहतभरी खबर है। आज सुरंग तक मजदूरों की मदद को 6 इंच की नई पाइप लाइन डालने से मजदूरों को लाइफलाइन मिल गई है। इसके अलावा पाइप से भोजन भेजने की तैयारी से मजदूरों को 9 दिन बाद पका हुआ खाना नसीब होगा। इससे मजदूरों का हौसला बढ़ने के साथ ही बचाव कार्य में तेजी आएगी।

सिलक्यारा सुरंग में चल रहे रेस्क्यू अभियान में आज एक महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है। सुरंग के अवरुद्ध हिस्से में 6 इंच की पाइपलाइन बिछाकर सेकेंडरी लाइफ लाइन बनाने के लिए की जा रही ड्रिलिंग पूर्ण कर मलवे के आर पार 53 मीटर लंबी पाइपलाइन डाल कर इसके जरिये फंसे श्रमिकों तक खाद्य सामग्री पहुचाने की तैयारी की जा रही है।

आज सायं लगभग साढ़े चार बजे एनएचएआईडीसीएल के निदेशक अंशुमनीष खलखो,जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला और टनल के भीतर संचालित रेस्क्यू अभियान के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि गत नौ दिनों से चल रहे रेस्क्यू की इस पहली कामयाबी के बाद श्रमिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के प्रयास तेजी से संचालित किए जाएंगे।

Ad

सम्बंधित खबरें