


हल्द्वानी- नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां घर मे सो रही युवती को सांप ने डस लिया। जिसके बाद युवती की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार भीमताल ब्लॉक के विकासखंड ओखलकांडा क्षेत्र के ग्राम डालकन्या में मृतक युवती ममता बुगियाल पुत्री कैलाश चंद्र बुगियाल उम्र 17 साल को घर के अंदर सोते समय सोमवार सुबह सांप ने डस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
जिसके बाद सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और वन विभाग की टीम मौका पर पहुंची और जांच की। जांच में साप के डसन की पुष्टि करते हुए वन विभाग ने रिपोर्ट तैयार की है।
इस दौरान मौके पर वन पंचायत सरपंच अनीता पनेरु और ग्रामीण मौजूद थे। इधर पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, केडी रूबाली ने विभाग से प्रभावित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजे देने की मांग की है।