अपर नगर आयुक्त की गाड़ी से चोरी हुआ पैसों से भरा बैग, CCTV में कैद हुई घटना

देहरादून में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला ऐस्ले हाल का है. जहां बदमाशों ने सरकारी गाड़ी तक को नहीं छोड़ा. बदमाश सड़क किनारे खड़ी अपर नगर आयुक्त की गाड़ी में बेख़ौफ़ घुसा और गाड़ी के अंदर से पैसों से भरा बैग निकालकर नौ दो ग्यारह हो गया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

घटना 19 जुलाई की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत ऐस्ले हाल के पास रोड के पास अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल की विभागीय गाड़ी खड़ी हुई थी. इस दौरान बदमाश आया और गाड़ी से बैग चोरी कर ले गया. बताया जा रहा है बैग में 30 से 40 हजार रुपए और अन्य सामान रखा हुआ था। अपर नगर आयुक्त की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

अपर नगर आयुक्त ने पुलिस को दी तहरीर
अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल ने तहरीर में बताया कि 19 जुलाई की शाम को विभाग की गाड़ी कमल ज्वैलार्स ऐस्ले हाल के पास रोड पर खडी थी। काम खत्म होने के बाद वह जब वापस घर गए तो वाहन में बैग नही था। अपर नगर आयुक्त द्वारा धारा चौकी प्रभारी से सम्पर्क कर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।

CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
पुलिस ने कमल ज्वैलर्स के शो रूम के सीसीटीवी कैमरा को चैक किया गया तो एक व्यक्ति गाड़ी का दरवाजा खोलकर उनके बैग को ले जाते हुए दिख रहा है. अपर नगर आयुक्त ने बताया कि उनके बैग में आईडी कार्ड, पासबुक, चैकबुक, करीब 30-40 हजार रूपये नगद, मोबाइल,पांच-छह पैन ड्राइव थी. अपर नगर आयुक्त की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें