घर के सामने से ही बाइक चोरी कर ले गया बदमाश, पुलिस ने अरेस्ट कर सिखाया सबक

राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. हाल ही में पुलिस ने रायपुर क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का खुलासा किया है. आरोपी घर के सामने से ही बाइक चोरी कर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.


आरोपी की पहचान सत्यम यादव (27) पुत्र राम प्रसाद यादव निवासी नेहरू ग्राम के रूप में हुई है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी पीड़ित ने चार जुलाई को मामले को लेकर तहरीर दी थी. जिसमें पीड़ित ने बताया कि उनके घर के सामने से ही किसी अज्ञात ने उनकी मोटर साईकिल होण्डा शाइन चोरी कर ली है.

पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस ने मामले के संज्ञान लेकर आरोपी की तलाश शुरू की. सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने पूर्व में रायपुर से वाहन चोरी के अपराध में जेल जा चुके बदमाश सत्यम यादव के द्वारा बाइक चोरी करना पाया गया. जिस पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें