उत्तराखंड: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म! कोर्ट के आदेश पर पुलिस कांस्टेबल पर मामला दर्ज..

Ad Ad

धर्मनगरी हरिद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस कांस्टेबल पर एक युवती शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में पीड़ित युवती ने पुलिस कांस्टेबल पर इंस्टाग्राम से दोस्ती कर उसे शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, जब उसने आरोपी से शादी की बात की, तो उसने साफ इंकार कर दिया।

युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि डेढ़ साल पहले उनकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। दोनों कई बार मिले और इसी दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय पहले आरोपी उनके घर भी आया और फिर से शारीरिक संबंध बनाए।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसने थाना पथरी में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने इसे टाल दिया क्योंकि आरोपी पुलिस विभाग में तैनात था। इसके बाद 10 जून को लक्सर सीओ और 2 जुलाई को एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद युवती ने कोर्ट की शरण ली।

कोर्ट के आदेश पर पथरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पथरी एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी सचिन कश्यप, पिता फकीर चंद, निवासी भगवानपुर, के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता के भाई ने बताया कि आरोपी वर्तमान में ऊधमसिंह नगर जनपद में तैनात है।

सम्बंधित खबरें