5 पेटी शराब के साथ एक तस्कर अरेस्ट, निकाय चुनाव में बांटने का था प्लान

5 पेटी शराब के साथ एक तस्कर अरेस्ट, निकाय चुनाव में बांटने का था प्लान

हरिद्वार पुलिस ने पांच पेटी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी उक्त शराब को आगामी निकाय चुनाव में बांटने वाला था.

5 पेटी शराब के साथ एक तस्कर अरेस्ट

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में पुलिस तस्करों के खिलाफ अभियान चलाये हुए है. कोतवाली नगर पुलिस ने बीती देर रात आनन्द वन समाधि के पास से एक युवक को अरेस्ट किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने पांच पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है.

निकाय चुनाव में शराब बांटने का था प्लान

युवक की पहचान दीपक (26) पुत्र राजेन्द्र निवासी सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उक्त शराब का इस्तेमाल आगामी निकाय चुनाव में होना था. लकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने युवक की हुंडई सेंट्रो कार भी सीज कर दिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ अधिनियम एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

सम्बंधित खबरें