निकायों के चुनाव को लेकर तैयारियो में एक कदम बड़ी सरकार

जस्टिस वर्मा ने यह रिपोर्ट सौपी सीएम को

देहरादून skt. com

त्तराखंड में नगर निकायों में ओबीसी का आरक्षण तय करने के लिए गठित वर्मा आयोग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-.निर्देशों के क्रम में वर्ष 2022 में रिटायर्ड जस्टिस बीएस वर्मा की अध्यक्षता में एकल सदस्य आयोग गठित किया गया था।
उत्तराखंड के नगर निकायों में ओबीसी आरक्षण तय करने के लिए गठित जस्टिस बीएस वर्मा की अध्यक्षता में गठित आयोग ने आज अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। मुख्यमंत्री आवास में जस्टिस, सेनि बीएस वर्मा के नेतृत्व में आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी।

आयोग ने मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जिसमें ओबीसी आरक्षण संबंधी अपने सुझाव सरकार को प्रेषित किए गए हैं। बता दें कि उत्तराखंड में नगर निकाय के चुनाव होने हैं। इसके लिए राज्य सरकार को आने वाले समय में तैयारी भी करनी है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद ही अब निकाय चुनाव हो सकते हैं। हालांकि अभी इस को लेकर सरकार की ओर से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें