कैंची धाम के दर्शन का बना रहे हैं प्लान, घर से निकलने से पहले डायवर्जन प्लान पर डाल लें एक नजर

kainchi-dham-1691568512

वीकेंड के दौरान अगर आप भी नीम करौरी बाबा के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं तो एक बार खबर जरूर पढ़ लें. पुलिस ने कैंची धाम यात्रा रूट में पर्यटक वाहनों का दबाव अधिक होने की संभावना को देखते हुए भारी वाहनों के लिए यातायात प्लान तैयार किया है. ये प्लान आज से 6 जनवरी तक प्रभावी रहेगा.

पुलिस ने किया यातायात प्लान तैयार

हल्द्वानी शहर से पहाड़ी क्षेत्र को जाने वाले और पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों के लिए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया है. पुलिस के अनुसार वीकेंड के दौरान रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का आवागमन सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध) को दो बजे से नौ बजे तक यात्रा रूट में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

ये है डायवर्जन प्लान

  • कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन ऊँचापुल तिराहा से चौफला चौराहा से चम्बल पुल तिराहा के मध्य रोड के बांई ओर रोकें जायेंगे.
  • गौलापार तीनपानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों को गौलापुल से पहले डिवाइडर के पास रोड के बांई ओर रोकें जायेंगे.
  • चोरगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन कुँवरपुर तिराहा से खेडा चौराहा के बिच रोड के बांई ओर रोके जायेंगे.
  • पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जाएगा और भवाली, भीमताल से आने वाले भारी वाहनों को नम्बर 1 बैंड/HMT तिराहा से अन्दर/सलड़ी, व अमृतपुर गेट पर समय 10:00 बजे से नौ बजे तक पार्क किया जायेगा

सम्बंधित खबरें