रामनगर में जश्ने ईद मिलादुनबी के जुलूस में एक युवक की मौत! घर में पसरा मातम..

रामनगर। जश्ने ईद मिलादुनबी के जुलूस के दौरान एक युवक की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में युवक को सरकारी अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। काशीपुर अस्पताल ले जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ग्राम शक्ति नगर निवासी कासिम सैफ़ी पुत्र मुशर्रफ सैफ़ी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल था।

बताया जा रहा है कि रामनगर में जश्ने ईद मिलादुनबी के जुलूस के दौरान कासिम सैफ़ी नामक एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। काशीपुर अस्पताल ले जाते समय कासिम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कासिम शक्ति नगर का रहने वाला था और जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल हुआ था।

सम्बंधित खबरें