

छतरपुर: शहर और आसपास अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार तेज हो गई है। एसडीएम अखिल राठौर ने अब तक 45 अवैध कॉलोनियों को चिह्नित कर उन्हें अवैध घोषित किया है। इन कॉलोनियों के खिलाफ प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर कार्यालय को भेजा गया है। वहीं, चार कॉलोनाइजर को नोटिस जारी कर जवाब तलब भी किया गया है।
शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई शुरू की गई। लगातार जानकारी मिल रही थी कि शहर में जमीन कारोबारी खेती की जमीन पर प्लॉटिंग कर रहे हैं, बिना नक्शा पास किए प्लॉट बेच रहे हैं और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की मंजूरी के बगैर कॉलोनियां विकसित कर रहे हैं। जांच के लिए आरआई और पटवारियों की टीम गठित की गई, जिसमें कई अनियमितताओं का खुलासा हुआ।
खरीददारों के साथ धोखाधड़ी के मामले भी सामने आए हैं। कहीं एक ही प्लॉट की रजिस्ट्री कई लोगों के नाम कर दी गई तो कहीं कॉलोनाइजरों ने सड़क की जमीन तक बेच डाली। इससे लोग परेशान होकर न्याय के लिए थानों और तहसील के चक्कर काट रहे हैं।
प्रशासन के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों की कॉलोनियों पर कार्रवाई एसडीएम कार्यालय द्वारा की जा रही है, जबकि नगरीय क्षेत्र की कॉलोनियों के मामलों को कलेक्टर कार्यालय देख रहा है। एसडीएम अखिल राठौर ने कहा कि सर्वे जारी है और नियम विरुद्ध सभी कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।