भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj) को इसी साल तेलंगाना सरकार द्वारा डीएसपी (DSP) पद दिया गया था। इसी साल जुलाई में इसकी घोषणा की गई थी। तो वहीं अक्टूबर में उनकी ज्वाइनिंग हुई। जैसा कि आपको पता ही होगा भारत के टी20 वर्ल्ड कप जितने के बाद तेलंगाना सरकार ने सिराज को सरकारी नौकरी और 600 गज का प्लॉट देने की घोषणा की थी। इसी के चलते सिराज डीएसपी बन गए है। चलिए जान लेते है कि पुलिस फोर्स ज्वाइन करने के बाद उनकी सैलरी( Mohammed Siraj DSP Salary) कितनी हैं?
DSP बनने के बाद सिराज की सैलरी (Mohammed Siraj DSP Salary)
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज डीएसपी बन गए है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिराज की पे-ग्रेड 58,850 रुपये से 1,37,500 तक है। सैलरी के साथ उन्हें ट्रेवल, मेडिकल और हाउस रेंट के लिए भत्ता भी मिलेगा। बता दें कि डीएसपी पद के लिए ग्रेजुएशन डिग्री जरूरी होती है। चूंकि सिराज केवल 12वीं तक पढ़े है तो तेलंगाना सरकार की तरफ से उन्हें छूट दी गई है।
BCCI से मिलती हैं इतनी सैलरी
साल 2024 की BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के मुताबिक सिराज ग्रेड ए के खिलाड़ी है। इस प्लेयर्स को साल का पांच करोड़ सैलरी के रूप में मिलता है। इसके अलावा IPL 2025 के लिए गुजराज टाइटंस ने सिराज को 12.25 करोड़ में खरीदा है। इसके अलावा सिराज बाकी चीजों जैसे विज्ञापनों से भी काफी अच्छी कमाई करते है