हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने निकाली मौन आभार रैली, गोल्ज्यू देवता से लगाई न्याय की गुहार

हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने निकाली मौन आभार रैली

हल्द्वानी से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रहे ललित जोशी ने 3800 वोट से हारने के बाद आज हल्द्वानी शहर में मौन आभार रैली निकाली. जोशी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रामलीला मैदान से गोल्ज्यू मंदिर हीरानगर तक मौन मार्च निकाला और हल्द्वानी की जनता का आभार जताया. गोल्ज्यू मंदिर में जोशी ने देवता से न्याय की गुहार लगाई.

हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने निकाली मौन आभार रैली

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रहे ललित जोशी ने चुनाव को लेकर कई सवाल उठाए. जोशी ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट की जीत हुई है. उन्हें इस बात का गम नहीं है कि कोई जीता है या हारा है. उन्होंने गजराज बिष्ट को जीत की बधाई दी. जोशी ने सवाल किया कि हल्द्वानी विधानसभा में हजारों वोटों से जीतने के बाद हम 3800 वोटों से कैसे हार गए, सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि 6700 मतपत्र कैसे निरस्त हो गए.

कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी

जोशी ने कहा आखिर बड़ी संख्या में खाली मतपत्रों का निरस्त होना मन में संदेह पैदा करता है. जोशी ने कहा इसे लेकर वह कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं, ललित जोशी ने कहा कि वह न सिर्फ जनता के बीच जा रहे हैं. बल्कि जो भी संवैधानिक विकल्प है उस पर भी विचार कर रहे हैं. जो जीता उसे बधाई, लेकिन जब तक हमें अपनी हार का कारण पता नहीं चल जाता हम चैन से नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि अब वह न्याय की देवी कोडगाड़ी माता के दर्शन भी करेंगे.

सम्बंधित खबरें