हल्द्वानी-मटर गली के बाद अब इस स्टेट हाइवे पर भिड़े सांड (देखें वीडियो) खोलें लिंक

आधे घंटे तक बना तमाशा

हल्द्वानी the misaile.com
हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में सांड आवारा बने हुए हैं नगर निगम द्वारा गौ रक्षक दल गठन करने के बाद भी इन सांडो से आम जनता को कोई भी निजात मिलती नहीं दिख रही है।

कल सारे शाम मटर गली में दो साउंड बढ़ जाने से जहां अफरातफरी मच गई वहीं कई लोग भयभीत भी हो गए वहीं आज कालाढूंगी रोड के कमलुवागंजा रोड में आरटीओ रोड़ मोड़ से पहले सांड सड़क पर भिड़ गए।

जिससे वाहनों की दोनों और लंबी लाइन लग गई वहां पर प्रत्यक्ष दर्शनों ने बताया कि आधे घंटे से यह सड़क के किनारे लड़ रहे हैं तथा कई बार सड़क के बीच में भी चले जा रहे हैं जिससे ट्रैफिक बाधित हो रहा है और इसके साथ ही कई लोगों को चोटिल होने का खतरा भी है लोगों ने इन दोनों सांडों के ऊपर पानी डालकर और पत्थर मारकर इन्हें अलग करने का प्रयास किया लेकिन यह बिल्कुल भी अलग नहीं हुए तथा आधे घंटे से लगातार सड़क पर लड़ते रहे ।

वहां से गुजर रहे हमारे संवाददाता का वाहन भी जाम में फंस गया जब उन्होंने सड़क के किनारे वाहन खड़ा किया तो इसकी वीडियो बनाई तो लोगों ने बताया कि आधे घंटे से वह इन सांडों को अलग करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह काफी खतरनाक तरीके से कई बार सड़क के मध्य में आ जा रहे हैं जिससे वाहनों से टकराने का खतरा बढ़ रहा है तथा कई लोग डर के मारे तेजी से वहां चला रहे हैं जिसकी वजह से भी वहां पर दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है ।

वहीं लोगों ने यह कहा कि नगर निगम इन संगठनों से जनता को निजात नहीं जल का रहा है इन सांडों को कहीं स्थानांतरित करने के जिलाधिकारी के आदेश भी इन सांडों से निजात भी नहीं मिल पा रहे हैं

Ad Ad

सम्बंधित खबरें