उत्तराखंड के सेब को मिलेगी देशभर में पहचान, धामी सरकार ने दिया किसानों को ये तोहफा

Ad Ad Ad
first apple policy

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर उत्तराखंड के सेब उत्पादक किसानों को बड़ा तोहफा मिला है. राज्य सरकार ने उत्तरकाशी और देहरादून जिलों के किसानों को उनके सेब उत्पादों के लिए यूनिवर्सल कार्टन (C.F.B. बॉक्स) वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस कदम का उद्देश्य उत्तराखंड के सेब को विशिष्ट पहचान दिलाना और किसानों को बेहतर दाम उपलब्ध कराना है.

उत्तराखंड ब्रांड के सेब को मिलेगी देशभर में पहचान

सीएम धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने बागवानी क्षेत्र के समुचित विकास के लिए नीति तैयार की है. खासतौर पर सेब की खेती को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों को उनके सेब उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. अब उत्तराखंड ब्रांड के तहत यूनिवर्सल कार्टन/कोरोगेटेड फाइबर बोर्ड बॉक्स और एप्पल ट्रे में सेब की पैकेजिंग कर इसे देश के अन्य बाजारों में भेजा जाएगा. इससे उत्तराखंड में उत्पादित सेब को एक अलग पहचान मिलेगी.

यूनिवर्सल कार्टन वितरण की प्रक्रिया शुरू

उत्तरकाशी के किसानों की 3.85 लाख और देहरादून के किसानों की 0.75 लाख यूनिवर्सल कार्टन की मांग को सूचीबद्ध कंपनियों के माध्यम से पूरा किया जा रहा है. ये कार्टन उद्यान सचल दल केंद्रों के माध्यम से किसानों में वितरित किए जा रहे हैं. खास बात यह है कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की उत्तर फसल प्रबंधन योजना के तहत इन यूनिवर्सल कार्टन पर किसानों को 50% तक की सहायता भी दी जा रही है. इससे न केवल किसानों को अपने उत्पाद का अधिक मूल्य मिलेगा, बल्कि उत्तराखंड ब्रांड को भी एक नई पहचान हासिल होगी.

सम्बंधित खबरें