एप्पल फोन की दीवानगी,स्टोर्स पर लगी लंबी लाइन, एक युवा यहाँ लाइन मे लगा रहा 17 घंटे

Skt .com

एपल के नए आईफोन 16 सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। इसे खरीदने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

दिल्‍ली और मुंबई के एपल स्टोरों के बाहर तो लोग कल से ही लाइन लगाए खड़े हैं। मुंबई स्‍थ‍ित बीकेसी स्‍टोर में अहमदाबाद से पहुंचे उज्‍ज्‍वल शाह ने 21 घंटे से कतार में खड़े रहने के बाद मोबाइल खरीदा।


एपल के आईफोन 16 सीरीज के लिए भारतीयों में गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। एपल के तमाम स्‍टोरों के आगे लंबी लाइन लगी हैं। एपल आईफोन 16 खरीदने के लिए लोग साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक में लंबी कतार में खड़े दिखे।

मायानगरी के बीकेसी स्थित स्‍टोर के बाहर उज्ज्‍वल शाह नाम के एक ग्राहक ने बताया, ‘मैं अहमदाबाद से आया हूं। मैं पिछले 21 घंटों से कतार में खड़ा हूं। मैं कल सुबह 11 बजे से यहां हूं। आज सुबह 8 बजे स्टोर में प्रवेश करने वाला मैं पहला व्यक्ति होऊंगा। मैं आज बहुत उत्साहित हूं…पिछले साल मैं 17 घंटे तक कतार में खड़ा रहा था।’

Ad Ad

सम्बंधित खबरें