त्रिवेणी घाट में गंगा के तेज बहाव में बहा कांवड़िया, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

त्रिवेणी घाट में नदी के तेज बहाव में बहा कांवड़िया
उत्तराखंड में कांवड़िये बड़ी संख्या में गंगाजल लेने पहुंचे रहे हैं. रविवार को मध्यप्रदेश से आया कांवड़िया त्रिवेणी घाट में गंगा के तेज बहाव में बह गया. सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कांवड़िये का सकुशल रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला.

एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर कावड़ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल पुलिस गंगा किनारे घाटों पर सुरक्षा के लिए तैनात है. रविवार को त्रिवेणी घाट पर गस्त के दौरान पुलिसकर्मियों को एक व्यक्ति गंगा के तेज बहाव में बेहटा दिखाई दिया. तत्काल पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना जल पुलिस को दी. घाट में ड्यूटी पर नियुक्त जल पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने किया रेस्क्यू
जल पुलिस में बिना देरी किये नदी के तेज बहाव से डूबते हुए कांवडियों को बचाने के लिए गंगा की तेज धारा में छलांग लगाई और उक्त व्यक्ति का पीछा करते हुए उसे 72 सीडी के पास गंगा की तेज धारा में पकड़ कर सफल रेस्क्यू किया. कांवड़िये की पहचान गणेश कुमार निवासी मध्यप्रदेश के रूप में हुई है. गणेश ने पुलिस का आभार व्यक्त कर अपने गंतव्य को रवाना हो गया.

Ad

सम्बंधित खबरें