खेलों में भाग भाग लेने आ रहे खिलाड़ी अपने जेब से दे रहे पैसे, सरकार की ओर से मिलने वाले रूपए कम



कोटद्वार के राजकीय शशिधर भट्ट स्टेडियम में 14वें शरदकालीन जनपद स्तरीय खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें पौड़ी के 15 ब्लॉकों के स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जब खेलों में भाग लेने आए खिलाड़ियों से पूछा गया कि आपको सरकार की तरफ से क्या सुविधाएं दि जाती हैं तो खिलाड़ियों ने चौंकाने वाले जवाब दिए।


जब बच्चों से सुविधाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम अपनी जेब से पैसे खर्च करके से यहां आए हैं। सरकार स्कूलों की तरफ कोई सुविधा नहीं दी जाती है। जब इस बारे में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर आए लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत से पूछा गया तो कुछ कमियों को सुधारने की बात कहकर वो वहां से चले गए। जब उनसे पूछा गया कि एक दिन में सरकार द्वारा एक खिलाड़ी को खाने-पीने के लिए कितने पैसे दिए जाते। तो इस सवाल का उनके पास कोई जवाब नहीं था।

खिलाड़ियों द्वारा उठाए गए सवालों से मुकरे मुख्य शिक्षा अधिकारी

मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्तवाल से इस बारे में पूछा गया तो खिलाड़ियों द्वारा उठाए गए सवालों से वो साफ मुकर गए और कहा कि हम डेढ़ सौ रुपए प्रतिदिन एक खिलाड़ी को देते हैं। खिलाड़ियों के साथ आए अध्यापकों ने कैमरे के सामने के ना बोलने की शर्त पर कहा कि हम सब टीचर और बच्चे पैसे मिलाते हैं और खेलने के लिए आते हैं। सरकार की तरफ से कोई सुविधा नहीं दी जाती है। जो कुछ थोड़ा ख़र्चा मिलता है वो आने-जाने के लिए भी पूरा नहीं होता।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें