सड़क का डामरीकरण ना होने पर ग्रामीण नाराज, आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का किया ऐलान

उत्तरकाशी जिले के भिलंगना ब्लाक के दूरस्थ कांगड़ा गांव में ग्रामीणों ने सड़क का डामरीकरण का ना होने के कारण ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है।

सड़क का डामरीकरण ना होने पर ग्रामीण नाराज
भिलंगना ब्लाक के दूरस्थ कांगड़ा गांव में ग्रामीणो ने चमियाला-कांगड़ा मोटरमार्ग का डामरीकरण व सुधारिकरण न होने के कारण ग्रामीण बेहद ही परेशान है। लंबे समय से इसके लिए मांग की जा रही है। इस संबंध में ग्रामीणो ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर चुनाव से पूर्व सड़क का डामरीकरण करने की मांग की है।

आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का किया ऐलान
ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में गांव के पंचायती भवन प्रांगण में बैठक कर दो वर्ष बाद भी सड़क का डामरीकरण न होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कई बार लोक निर्माण विभाग व प्रशाशन से सड़क के डामरीकरण व सुधारीकरण की मांग की गई। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिस कारण ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

दुर्घटना का बना हुआ है खतरा
सड़क ऊबड़-खाबड़ व खस्ताहाल होने के कारण जहां आवागमन मे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। तो वहीं लागातर दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। ग्राम प्रधान संजय पंवार ने बताया कि इस संबंध में कई बार लोक निर्माण विभाग से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिस कारण ग्रामीणों ने बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें