गलत संगत का शिकार बन बुझ गया घर का इकलौता

एलएलबी छात्र पार्थ की मौत का खुलासा

Haldwani skt. com
गलत दोस्तों की संगत का असर रहा कि घर का इकलौता चिराग पार्थ सिंह सामंत जो की मुखानी थाना अंतर्गत बच्ची नगर में रहता था तथा रात को खाने के बाद अपने दोस्तों से मिलने चला गया जिसके बाद का पूरा खुलासा पुलिस ने किया है पुलिस ने अभियुक्त कमल रावत को गिरफ्तार किया है।


हल्द्वानी में विगत दिवस पूर्व जिस प्रकार से LLB छात्र की हत्या का मामला सामने आया था इसके बाद पुलिस के द्वारा इस हत्याकांड में आखिरकार आज खुलासा कर दिया गया है एलएलबी के छात्र की की लाश उसी की कार में संदिग्ध अवस्था में मिली थी। जिसकी सूचना छात्र की महिला मित्र द्वारा पुलिस और परिजनों को दी गयी थी। जिसके बाद पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। आज एस पी हरबंस सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया करीब 150 कैमरों को खंगालने के बाद फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसको आज न्यायालय में पेश किया जाएगा

पार्थ की दोस्त आकांशा व मंयक का फोन आने पर मैने पार्थ के साथ हुयी घटना को छुपाते हुये कहा कि पार्थ ने मुझे घर छोड दिया था और चला गया था। दो तीन दिन बाद मुझे पता चला की पार्थ की मौत नशे के ओवर डोज से हुयी है तो मैं निश्चिन्त हो गया पर जब मुझे पता चला कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पार्थ की हत्या होना आया है तो मैं डर गया और कल हरिद्वार भागने की फिराक में था में पहले भी हरिद्वार मे रह चुका हूँ पर मुझे पता था पुलिस मुझे तलाश कर रही है इस लिये मै अलग अलग साधनो में भाखड़ा पहुँचा था पर आप लोगों ने मुझे पकड लिया । अभियुक्त को मा० न्यायालय पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त व बरामदगी का विवरण- कमल रावत उर्फ माईकल उर्फ भदुआ पुत्र विजय रावत निवासी धानमिल चौराहा बैंक ऑफ बडौदा के पीछे थाना हल्द्वानी उम्र 22 वर्ष।

बरामदगी गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन व जामातलाशी में मिली नगदी

Ad Ad

सम्बंधित खबरें