बड़ी खबर: बनभूलपुरा, मुखानी व काठगोदाम समेत इन थानों को मिला कोतवाली का दर्जा


देहरादूनः राज्य के उप निरीक्षक स्तर के 58 थाने अब कोतवाली बन गए हैं। इस संबंध में गृह विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद अब राज्य में इंस्पेक्टर स्तर के थानों की संख्या 112 हो जाएगी। प्रदेश में भारत न्याय संहिता में दी गई व्यवस्था के अनुसार अहम घटनाओं की जांच निरीक्षक स्तर से होनी है।
राज्य मेंअभी तक निरीक्षक स्तर के 54 थाने हैं। वहीं उप निरीक्षक स्तर के थानों की संख्या 112 है। न्याय संहिता को लागू करने के लिए उप निरीक्षक स्तर के थानों को निरीक्षक स्तर के थानेसृजित करने की जरूरत महसूस की गई। इस पर गृह विभाग के 58 थानों के उच्चीकरण के प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी।
इस क्रम में कुमाऊं में नैनीताल जिले के काठगोदाम, कालाढूंगी, तल्लीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर, मुखानी, बनभूलपुरा थाने को कोतवाली का दर्जा दिया गया है। इसी तरह अन्य जिलों में भी कई थाने कोतवाली बनाए गए हैं।

सम्बंधित खबरें