ब्लैकमेल गैंग का भंडाफोड़: प्रेम जाल में फंसा कर वीडियो बनाते थे, फिर करते थे वसूली


पौड़ी पुलिस ने युवती और युवक को किया गिरफ्तार
कोटद्वार। प्रेम संबंध के झांसे में फंसाकर अश्लील वीडियो बना फिर ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलने वाले एक शातिर गैंग का पौड़ी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बिजनौर निवासी एक युवती और युवक को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से लोगों को अपने जाल में फंसाकर अवैध वसूली कर रहे थे। मामला तब सामने आया जब एक स्थानीय व्यक्ति ने कोटद्वार कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर अवैध वसूली की गई। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। सीआईयू टीम के सहयोग से जांच में जुटी पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर बिजनौर निवासी नवजोत सिंह और निधि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि निधि शर्मा सड़क किनारे वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती और फिर दोस्ती कर उन्हें प्रेम जाल में फंसा लेती थी। इसके बाद वह उन्हें कमरे में बुलाकर संबंध बनाती और वहीं उसका साथी नवजोत अचानक पहुंचकर दोनों की आपत्तिजनक वीडियो बना लेता। फिर यही वीडियो दिखाकर आरोपित ब्लैकमेलिंग शुरू कर देते और अवैध वसूली करते थे। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और अब तक दर्जनों लोगों को अपने जाल में फंसा चुके हैं। इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

सम्बंधित खबरें