UBER से बुक की कार की ही कर ली चोरी, दून में बड़ी वारदात को अंजाम देने का था प्लान, अब हुए अरेस्ट

UBER से बुक की कार की ही कर ली चोरी, दून में बड़ी व्यवस्था को लागू करने का प्लान था

उबर के चालक से कार लूट कर फरार होने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें आरोपी देहरादून में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हरियाणा से देहरादून आ रहे थे. लूटी हुई गाड़ी से आरोपियों ने वापस भागने का प्लान बनाया था. लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया.

UBER चालक से कार लूट फरार हुए आरोपी

मामले को लेकर 23 मार्च को इमरान अहमद निवासी गाजियाबाद ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह शिव कुमार गुप्ता की टैक्सी चलाता है. 22 मार्च को वह गाड़ी को लेकर UBER के माध्यम से हुई बुकिंग में 2 सवारियों को पानीपत हरियाणा से रायपुर देहरादून लेकर आया था, जब वह दोनों सवारियों को लेकर रायपुर पहुंचा तो दोनों सवारियों ने पिस्टल दिखाकर उससे उसकी कार लूट ली और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

पुलिस ने किया चारों आरोपियों को अरेस्ट

एसएसपी ने एसओजी की अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के निर्देश दिए. जांच टीम ने घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. पुलिस ने 24 मार्च को मुखबिर से मिली सूचना पर घौडा फैक्ट्री बालावाला के पास से चार आरोपियों को अरेस्ट कर लूटी हुई गाड़ी को बरामद किया. आरोपियों की पहचान दीपक मालिक, रौनक गहलावत, विनय कुमा, धर्मवीर के रूप में हुई. बता दें चारों ही आरोपी हरियाणा निवासी हैं.

देहरादून में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने का था प्लान

आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 पिस्टल, 5 जिन्दा कारतूस, एक देशी तमंचा, 2 कारतूस और 2 खुकरी बरामद की है. पूछताछ में दीपक और रौनक ने बताया कि देहरादून में पहले से रह रहे धर्मवीर और विनय ने उन्हे देहरादून में लूट की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. जिसके लिए उन्होंने पिस्टल भी मंगाई थी. बुकिंग पर लाई गई गाड़ी को लूटकर वह बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद उसी गाड़ी से वापस भागने की योजना थी.

सम्बंधित खबरें