कल दिल्ली की ओर मार्च करेंगे किसान,  इस बॉर्डर से सरवन सिंह पंढेर का ऐलान

Farmers will march towards Delhi on 14 December

शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। किसान नेता सरवन पंढेर ने कहा कि हम लोग 14 दिसंबर को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे। हमारे प्रदर्शन को 303 दिन पूरे हो चुके हैं। किसानों का आमरण अनशन भी 15वें दिन पर पहुंच गया है। हमने हमेशा बातचीत का स्वागत किया है। सरकार की ओर से किसी ने हमशे संपर्क नहीं किया।

14 दिसंबर को 101 किसानों का जत्था भेजेंगे

किसान नेता पंढेर ने कहा कि दोनों संगठनों ने तय किया है कि हम 14 दिसंबर को 101 किसानों का जत्था भेजेंगे। कल हम किसान आंदोलन की  सफलता के लिए प्रदर्शन करेंगे। उन्होनें कहा कि हम उन किसानों की रिहाई की मांग करते हैं जिन्हें विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार या हिरासत में  लिया गया है। उन्होनें फिल्मी सितारों, गायकों और धार्मिक नेताओं से भी अनुरोध किया है कि हमारे विरोध का प्रचार करें।

किसानों की क्या है मांग?

बता दें कि किसान फसलों के लिए एमएसपी का कानूनी गारंटी के अलावा, किसान कर्ज माफी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं, पुलिस मामलों को वापस लेने और 2021 के लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिअ न्याय की मांग कर रहे हैं। इसी के साथ भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 को बहाल करना और 2020-21 में पिछले आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा देना भी उनकी मांगों का हिस्सा है।

सम्बंधित खबरें