ब्रेकिंग -यहा स्वीट शॉप पर हुई फायरिंग पुलिस जांच में जुटी

Delhi skt. Com

बीती रात वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक मिठाई की दुकान पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी दरअसल तिलक नगर में मार्केट के माल रोड स्थित सिंघला स्वीट्स पर फायरिंग की गई। ये दुकान इस इलाके में काफी फेमस है।


बाइक से आए दो बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग शॉप के मुख्य द्वार पर लगे शीशे पर की और बाइक पर बैठकर फरार हो गए। वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार रात तकरीबन 11:15 बजे के करीब गोली चलने की पीसीआर कॉल मिली थी

जिसके तुरंत बाद तिलक नगर थाने की टीम मौके पर पहुंच गई। उसके साथ-साथ क्राइम टीम और ऑपरेशन सेल की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। मौके से गोली के चार खाली खोखे बरामद किए गए है। जिस वक्त ये फायरिंग हुई उस वक्त स्वीट शॉप के कर्मचारी दुकान बंद कर रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें