

हल्द्वानी the misail .
बरसात से पहले जलभराव की स्थिति से प्रशासन निबटने की पूरी तैयारी कर रहा है। जिसके मद्दे नजर नालों पर अतिक्रमण को लेकर अभियान छेड़ा हुआ है। एसडीएम राहुल साह एवम नगरायुक्त ऋचा सिंह दल बल सहित कई स्थानों पर निरीक्षण को पहुंची।
प्रशासन की टीम आज देवखडी नाले पर पहुँची जहाँ एक व्यक्ति द्वारा नाले के ऊपर 2 मंजिल मकान बना लिए।साथ हिनाले पर टिन के बाद लगा दी। जिससे जल भराव की समस्या थी। एसडीएम एवम नगरायुक्त सख्त निर्देश देते हुए तुरं अतिक्रमण हटाने को कहा। टिन को जेसीबी की मदद से हटा दिया। भवन स्वामी ने जबरदस्ती विरोध किया तो जड़े5 एवम नगरायुक्त ने उन्हें जोरदार फटकार लगाई। इसके बाद टीम शहर के पाश इलाके आवास विकास पहुंची।
यहाँ पर करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर अतिक्रमण पाया गया। जिसे तुरंत हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद भी नही हटाया तो भी प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण पर बुलडोजर से कार्यवाही करेगा।
प्रशासन की इस कार्यवाही से अतिक्रमण करने वालो मे हड़कम्प मचा हुआ है।वही इस कार्यवाही से कई लोगो ने प्रशासनिक कार्यवाही की सराहना की है।