breaking-कल से 2 माह तक हलद्वानी ग्रामीण की इस सड़क पर ट्रैफिक रहेगा बन्द

हलद्वानी skt. कॉम

हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में आरटीओ रोड के वसुंधरा बैंक्विट हॉल से आनंदपुर तिराहे तक कल 20 मार्च से अगले दो महीना तक के लिए यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा इस मार्ग से रुद्रपुर -रामपुर रोड को जाने वाले वाहनों को वसुंधरा बैंकट हॉल से छडायल चौराहा के रास्ते गुजारा जाएगा।

एडीबी सहायतित परियोजना के अंतर्गत प्रेमपुर लोषज्ञानी चौराहे से पांडे नवाड होते हुए टैगोर स्कूल तक भूमिगत रकसिया नाले के आउटफाल के लिए खुदाई होनी है जिसकी वजह से वसुंधरा बैंक्वेट हाल से आनंदपुर तिराहे तक यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा

यह संबंध में परियोजना प्रबंधक पीआईयू यू एस एस डी ए कुलदीप सिंह ने की ओर जारी विज्ञप्ति मैं बताया गया कि राक्सिया नाले के आउट फॉल के निर्माण के चलते सड़क पर यातायात सम्भव नही होगा। इस लिए प्रशासन से यह मांग की गई है।

सम्बंधित खबरें