Uttarakhand Budget 2024 : धामी सरकार ने पेश किया बजट, देखिए खास बातें

आज धामी सरकार ने विधानसभा के पटल पर बजट रखा। आज प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री ने 89 हजार करोड़ का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने बताया कि ये बजट राज्य समावेशी है। इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। इस साल का ये बजट ज्ञान (GYAN) पर आधारित है। वित्त मंत्री ने कहा कि ये बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति यानि ज्ञान (GYAN) को फोकस में रखकर बनाया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि ये बजट सरकार की दृष्टि और रणनीति की निरंतरता को दर्शाता है।

वित्त मंत्री ने बताया कि इस साल का ये बजट ज्ञान (GYAN) पर आधारित है। वित्त मंत्री ने कहा कि ये बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति यानि ज्ञान (GYAN) को फोकस में रखकर बनाया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि ये बजट सरकार की दृष्टि और रणनीति की निरंतरता को दर्शाता है।

ई-विधान सभा एप्लीकेशन कार्यक्रम अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 31 करोड़।
मेगा प्रोजेक्ट योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 850.00 करोड़।
सौंग परियोजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 300.00 करोड़।
जमरानी बांध परियोजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 710.00 करोड़
बजट में युवाओं के लिए ये है खास
बजट में युवाओं के लिए स्वरोजगार से लेकर खेलकूद के लिए प्रावधान किए गए हैं। जहां एक ओर युवा कल्याण एवं खेलकूद के लिए 534 करोड़ का प्रावधान किया गया है तो वहीं दूसरी ओर तकनीकी शिक्षा के 321 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। जबकि उच्च शिक्षा के लिए 824 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

उदीयमान खिलाड़ी को छात्रवृत्ति के तहत 10 करोड़।
राष्ट्रीय खेलों के लिए 250 करोड़।
डिग्री कॉलेज सरकारी में शैक्षिक गुणवत्ता को 10 करोड़।
एनईपी के तहत चल रही अनुसन्धान योजना को दो करोड़।
सरकारी विद्यालयों में बनेगी आईसीटी लैब।
विज्ञान के केंद्र चंपावत को तीन करोड़।
राज्य व राष्ट्रीय युवा महोत्सव को 10 करोड़।
प्रशिक्षण शिविर को पांच करोड़।
आरटीई के तहत 94 हजार से ज्यादा बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही।
खटीमा में खेले जाएंगे निशुल्क कोचिंग सेंटर।
खेलो इंडिया के लिए दो करोड़।
पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज भवन को दो करोड़।
सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट
वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व छत्तीस हजार एक सौ छियालिस करोड़ सैंतालिस लाख रूपए (36146.47 करोड़) है। जिसमें केन्द्रीय करों में राज्य का अंश 13637.15 करोड़ रूपए सम्मिलित है। राज्य के स्वयं के स्रोतों के कुल अनुमानित राजस्व प्राप्ति सत्ताईस हजार तीन सौ बयासी करोड़ सत्तर लाख रूपए (27382.70 करोड़) में कर राजस्व बाइस हजार पांच सौ नौ करोड़ बत्तीस लाख रूपए (22509.32 करोड़) तथा करेत्तर राजस्व चार हजार आठ सौ तिहत्तर करोड़ अड़तीस लाख रूपए ( 4873.38 करोड़) अनुमानित है।

किस विभाग को मिला कितना बजट ?
बजट में अवस्थापना विकास (पूंजीगत) यानी कैपिटल एक्सपेंडिचर में 33414 करोड़ का बजट।
राजस्व खर्चे में 55815 करोड़ का बजट प्रावधान।
शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण और संस्कृति में सबसे ज्यादा 11244 करोड़ का बजट।
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में 2756 करोड़ के बजट का प्रावधान।
फाइनेंस, टेक्स, प्लानिंग, सचिवालय और अन्य खर्चों के लिए 42536 करोड़ का बजट, ज्यादा तर तनाखा और बाकी खर्चे।
आबकारी विभाग में केपिटल एक्सपेंडिचर में कोई बजट नही।
पुलिस विभाग और जेल के लिए 2796 करोड़ के बजट का प्रावधान।
हेल्थ सेक्टर के लिए 4131 करोड़ का बजट प्रावधान।
कृषि और अनुसंधान के लिए 1054 करोड़ का बजट का प्रावधान।
•सहकारिता के लिए 241 करोड़ का बजट।
•श्रम एवं रोजगार के लिए 452 करोड़ का बजट प्रावधान।
जलापूर्ति, हाउसिंग और शहरी विकास के लिए 2565 करोड़
जलापूर्ति, हाउसिंग और शहरी विकास के लिए 2565 करोड़ का बजट।
राजस्व और सामान्य प्रशासन के लिए 2915 करोड़ का बजट।
निर्वाचन के लिए 223 करोड़ के बजट का प्रावधान।
ग्राम्य विकास के लिए 2910 करोड़ के बजट का प्रावधान।
सिंचाई एवं बाढ़ विभाग के लिए 2127 करोड़ के बजट का प्रावधान।
ऊर्जा विभाग के लिए 1374 करोड़ के बजट का प्रावधान।
पीडब्ल्यूडी के लिए 3017 करोड़ का बजट
पीडब्ल्यूडी के लिए अगले वित्तीय वर्ष में 3017 करोड़ के बजट का प्रावधान।
ट्रांसपोर्ट के लिए 506 करोड़ के बजट का प्रवधान।
पर्यटन विभाग के लिए 309 करोड़ के बजट का प्रावधान।
वन विभाग का बजट 1061 करोड़ का बजट।
वेलफेयर फिर शेड्यूल कास्ट के लिए 2184 करोड़ का बजट।
शेड्यूल ट्राइब के लिए 717 करोड़ का बजट

Ad Ad

सम्बंधित खबरें