बिग ब्रेकिंग-हलद्वानी निगम में 2 मेयर एवम 24 पार्षद प्रत्याशियों ने वापस लिए पर्चे (देखिए लिस्ट)

10 मेयर, 228 पार्षद प्रत्याशियों के बीच 1 मेयर एवम 57 पार्षद सीटों के लिए होगी भिड़ंत

15 वार्डो से 24 ने वापस लीअपनी दावेदारी

हलद्वानी skt. Com

हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन आज समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी शोएब अहमद और निर्दलीय प्रत्याशी रूपेंद्र नगर ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके बाद अब हल्द्वानी नगर निगम की प्रतिष्ठित मेयर के लिए 10 दावेदारों के बीच जंग होगी जिनमें भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस मुख्य भूमिका में है

वहीं सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया आज शोएब और रूपेंद्र नगर ने अपना नामांकन वापस लिया है। जिसके बाद अब मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशी निर्वाचन के लिए फाइनल किए गए हैं।
तीन वार्डों में एक-एक नामांकन होने की वजह से अब 57 वार्डों से 228 पार्षद उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। वार्ड-42 हरिनगर से धीरज कुमार, वार्ड 44 कुसुमखेड़ा पश्चिमी से सुरेंद्र मोहन सिंह और वार्ड 51 मुखानी प्रथम से एकमात्र प्रत्याशी मुकेश बिष्ट औपचारिक रूप से निर्विरोध निर्वाचित हो गए है।

गुरुवार को नाम वापसी का निर्धारित समय समय पूरा होने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया गया। वहीं अब 57 वार्डों में 228 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।

सबसे बड़ी खबर यह है कि आज जहां मेयर के दो दावेदारों ने अपना नामांकन वापस लिया वहीं पार्षद प्रत्याशियों में भी यह क्रम चलता रहा 15 वार्ड में 24 दावेदारों ने अपनी दावेदारी वापस ले ली दावेदारी वापस लेने वालों में वार्ड नंबर 12 से नीतू राजोरिया वार्ड नंबर 14 से सुनीता और अमृता वार्ड नंबर 16 से राकेश आयुषी और पवन वार्ड नंबर 18 से अमित जोशी और उपेंद्र कंवल वार्ड नंबर 19 से विपुल अग्रवाल वार्ड नंबर 20 से जलज वासने वार्ड नंबर 22 से तरन्नुम वार्ड नंबर 23 से मोहम्मद हुसैन जजैनब और नसीम अहमद 27 से हंसराज और सुमित कुमार 29 से जैनब नगमा और नदीम अहमद वार्ड नंबर 30 से नसीम बानो वार्ड नंबर 33 से समरीन वार्ड नंबर 38 से कुंदन सिंह सामंत 839 से हेमा गौड़, वार्ड 45 से गिरधारी सिंह

सम्बंधित खबरें