चारधाम यात्रा में पिछले बार से दोगुना हुआ कारोबार, 15 दिनों में ही 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस

चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभी 16 दिन का समय ही बीता है। लेकिन इतने कम समय में ही यात्रा ने कई कीर्तीमान तोड़ दिए हैं। जहां एक ओर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 लाख पार पहुंच गया है तो वहीं दूसरी ओर महज 15 दिनों में चारधाम यात्रा ने 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।

चारधाम यात्रा के लिए इस बार श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लगातार बढ़ती यात्रियों की भीड़ के कारण चारधाम यात्रा का कारोबार इस साल दोगुना हो गया है। सिर्फ 15 दिनों में ही यात्रा ने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। चारधाम यात्रा से जुड़े होटल, ढाबे, ट्रैवल से जुड़े कारोबारियों ने अच्छा बिजनेस किया है।

कारोबारियों को हुआ अच्छा फायदा
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जिस कारण चारों धामों में दबाव बढ़ रहा है। लेकिन ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के आने से कारोबारियों को अच्छा मुनाफा हुआ है। 15 दिनों के अंदर ही होटल, ढाबे, ट्रैवल से लेकर विभिन्न व्यावसायियों ने चारोंधामों में 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। बात करें गढ़वाल मंडल विकास निगम की तो अकेले जीएमवीएन ने 22 करोड़ रूपए की कमाई की है। जबकि अन्य प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप में कमाई इससे भी कई गुना अधिक है।

अब तक 10 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभी दो हफ्ते ही बीते हैं। इतने कम समय में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए हैं। अब तक गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में 10.30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम में 4.47 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें