पूर्व प्रधान की गलत और फर्जी मोहर का इस्तेमाल कर धोखाधडी से लोन लेने के प्रयास में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा। पूर्व प्रधान की गलत और फर्जी मोहर का इस्तेमाल कर धोखाधडी से लोन लेने के प्रयास करने पर दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी निवासी सरकार की आली (अल्मोड़ा) ने पुलिस को तहरीर दी। उनका कहना है कि ग्राम पंचायत दुगालखोला की पूर्व प्रधान आशा रावत की गलत और फर्जी मोहर का इस्तेमाल कर बहादुर नेगी निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा और दिनेश नेगी निवासी ग्राम जैचोली पोस्ट सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा ने एसबीआई लाला बाजार ब्रांच अल्मोड़ा को नक्शा दिया। जिसमें आवेदक दिनेश नेगी निवासी उपरोक्त के एनएलएम योजना के तहत प्रापर्टी मोट्गेज सबंधित दस्तावेज में लगाई गई मोहर फर्जी पाई गई।

जांच करने पर बैंक के संज्ञान में आया कि उक्त फर्जी दस्तावेज के आधार पर दिनेश नेगी और बहादुर सिंह की मीली भगत से उक्त फर्जी दस्तावेज देकर लोन लेने का प्रयास किया गया। ऐसे फर्जी दस्तावेजों को जिला प्रधान संगठन की बैठक में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। सीओ गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि धोखाधड़ी की धाराओं में दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

सम्बंधित खबरें