रिलीज से पहले Animal में बदलाव! Ranbir Kapoor की फिल्म से डिलीट होंगे इंटीमेट सीन्स, ये शब्द भी होंगे रिप्लेस

Animal: रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ एक दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। संदीप रेड्डी वांगा के द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है।

लेकिन अब खबर आ रही है की फिल्म रिलीज से पहले कुछ सीन्स में चेंज करने होंगे। दरअसल ‘एनिमल’ को सीबीएफसी से मिले सर्टिफिकेट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसमें सेंसर बोर्ड ने फिल्म में पांच चेंज करने को कहा है।

ranbir-kapoor animal scene copied_11zon
Ranbir Kapoor की Animal से डिलीट होंगे इंटीमेट सीन्स
वायरल सर्टिफिकेट के अनुसार फिल्म से विजय और जोया के इंटीमेट और क्लोज-अप शॉट्स को कट करने के मेकर्स को आदेश दिए गए है। जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म में रणबीर कपूर ने विजय और रश्मिका मंदाना ने जोया की भूमिका निभाई है। इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने फिल्म से वस्त्र शब्द को कॉस्ट्यूम से रिप्लेस करने का निर्देश दिया है।

#Animal CBFC Report.
Run-time: 3hr 23min 29sec
Certified: A#AnimalCensorReport pic.twitter.com/C1Hq0Ei2uZ

— Vimal (@Kettavan_Freak) November 27, 2023
Animal से ये शब्द भी होंगे रिप्लेस
इसके साथ ही कुछ और लाइन्स और सबटाइटल्स में बदलाव के आदेश दिए है। इसके साथ कसम खाने वाले शब्दों को भी हटाने को कहा है। फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी फिल्म में सेंसर बोर्ड द्वारा कई बदलाव किये गए है।

Animal में बाप-बेटे के टॉक्सिक रिलेशनशिप को दर्शाया गया है
‘एनिमल’ फिल्म में बाप-बेटे के टॉक्सिक रिश्ते को दर्शाया गया है। फिल्म में अनिल कपूर और रणबीर बाप-बेटे की भूमिका में नज़र आएंगे। तो वहींरानबीर के अपोजिट रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखाई देंगी। तो वहीं फिल्म में बॉबी देओल विलेन के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म तेलुगु , तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में एक दिसंबर को रिलीज़ होगी।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें