मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को चारधाम यात्रा 2024 की व्यवस्थाओं को लेकर सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएम धामी ने 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को पूरी तरह से बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित करने के लिए टूर ऑपरेटर्स के लिए भी एडवाइजरी जारी करने के लिए निर्देशित किया है।
श्रद्धालुओं के साथ किया जाए सौम्य व्यव्हार
सीएम धामी ने कहा जो भी पर्यटक बिना रजिस्ट्रेशन चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं। उनकी सुविधा के लिए पुलिस-पर्यटन विभाग आपसी सामंजस्य से चार धाम के अलावा भी राज्य के अन्य धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटक स्थलों के लिए डायवर्जन प्लान तैयार करें। इसके साथ ही चार धाम में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी अनुशासन को ध्यान में रखकर सम्मान के साथ श्रद्धालुओं से व्यवहार करें।
ऑनलाइन ऐसे करें पंजीकरण (online char dham registration)
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online chardham yatra registration) करवाने के लिए सबसे पहले आपको पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन करना होगा।
इसके बाद आप रजिस्टर और लॉगिन के आप्शन मिलेंगे। यहां पर क्लिक कर लॉगिन कर लें।
लॉगिन करने के बाद आपको अपना फोन नंबर, अपने राज्य का नाम, अपना नाम और अन्य जानकारी देनी होगी। इसे भरने के बाद आप रजिस्टर कर पाएंगे।