चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के रिकॉर्ड बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इस बार यात्रा के लिए विशेष इंतजाम करने जा रहा है। इसके लिए चारों धामों में स्पेशल मेडिकल टीम तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही केदारनाथ और बद्रीनाथ में अस्पताल भी बनने जा रहा है। लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यात्रा को लेकर बड़ी बात कह दी है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि इस बार चार धाम यात्रा में 150 विशेषज्ञ डॉक्टर और सपोर्टिंग मेडिकल टीम तैयार की जाएगी। इन सभी को हाई एल्टीट्यूड में इलाज करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही डॉक्टरों की तैनाती 15-15 दिनों के लिए की जाएगी।
हमेशा उपलब्ध रहें डॉक्टर – करन माहरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वे चाहते हैं कि डॉक्टरों की टीम पहाड़ और मैदान दोनों क्षेत्र में हमेशा उपलब्ध रहे। पहाड़ों से लेकर मैदान तक स्वास्थ्य की स्थिति सही नहीं है। पिछले चार धाम यात्रा में भी अगर देखा जाए तो कई लोगों की मौत इस यात्रा के दौरान हो गई थी।
सरकार को छुपाना पड़ा यात्रा में हुई मौतों का आंकड़ा
करन माहरा ने कहा कि चारधाम यात्रा में पिछली बार ज्यादा मौतें हुई थी। जिस कारण सरकार को मौत के आंकड़ों को छुपाना पड़ा था। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहाड़ पर तैनात डॉक्टरों का ट्रांसफर कर उन्हें मैदानी क्षेत्रों में भेज दिया जाता है सबसे पहले इस प्रथा को समाप्त करने की आवश्यकता है