Chardham Yatra 2024 : हेली सेवा की बुकिंग के दौरान भूल कर भी ना करें ये गलती, वरना अकाउंट हो सकता है खाली

चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा को शुरू होने में अभी एक हफ्ते का समय बचा है। लेकिन अब तक यात्रा के लिए 19 लाख से ज्यादा पंजीकरण हो चुके हैं। जबकि हेली सेवा के लिए आगामी जून तक फुल हो गई है। अगर ऐसे में आप हेली सेवा के लिए बुकिंग की कोशिश करते हैं तो आपका अकाउंट भी खाली हो सकता है।

हेली सेवा की बुकिंग के दौरान ना करें ये गलती
चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग जून तक के लिए फुल हो चुकी है। अब नवंबर तक के लिए बुकिंग हो रही है। अगर आप बुंकिग की कोशिश करते हैं तो आपके साथ धोका हो सकता है। आप किसी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। बता दें कि देशभर में साइबर ठगों ने चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा बुकिंग के इंटरनेट पर फर्जी वेबसाइटों का जाल बिछा दिया है। जिनमें आप भी फंस सकते हैं।

लोगों को शिकार बना रहे साइबर ठग
चारधाम यात्रा के लिए हेली बुकिंग शुरू होते ही पुलिस के पास ठगी की शिकायतें आने लगी हैं। साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इतना ही नहीं साइबर ठग वीवीआईपी दर्शन और स्पेशल पूजा कराने के नाम पर भी ठगी कर रहे हैं। बता दें कि हेली टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से की जा रही है। इसलिए किसी अन्य वेबसाइट से हेली टिकटों की बुकिंग ना करवाएं। वरना आपके साथ ठगी का शिकार बन सकते हैं।

फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ अभियान शुरु
देहरादून की स्पेशल टास्क फोर्स ने I4C गृह मंत्रालय के साथ मिलकर चारधाम से जुड़ी अब तक कूल 76 वेबसाइटों को ब्लॉक कर भारत में सैकडों लोगो को ठगी का शिकार होने से बचाया है। बीते साल 2023 की तरह इस वर्ष भी साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी वेबसाइटों को ब्लॉक कर बन्द करने का अभियान शुरू कर दिया है।

इन वेबसाइटों को करवाया बंद
https://helidham.in
https://helicopterbooking.org
https://doonukhillstravels.com
https://www.helidham.in/
https://knowtrip.live/
https://mail.kedarnathhelicopterbooking.xyz
https://mail.kedarnathhelicopterbooking.info
https://kedarnathhelicopterbooking.info
https://onlinehelicopterbookings.com
https://mail.onlinehelicopterbookings.com
http://helidham.in/
https://katrahelicopterbooking.com/

Ad Ad

सम्बंधित खबरें