संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका



खटीमा में संदिग्ध परिस्थितियों एक युवक की शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। इस खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
खटीमा तहसील क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद पुर भूड़िया निवासी कंबाइन चालक अनिल कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष का शव घर से कुछ दूरी पर आम के बगीचे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक चिकित्सालय भेज दिया।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद बुधवार को शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम नागरिक चिकित्सालय के चिकित्सकों के एक पैनल द्वारा किया गया। वहीं पैनल डॉक्टर सिमरन जीत सिंह ने बताया कि प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है फिर भी सही कारणों की जानकारी के लिए विसरा अग्रिम जांच के लिए भेजा जा रहा है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें