केदारनाथ उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस का जोश हाई, रणनीति की जा रही तैयार

बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत की संजीवनी अब असर दिखा रही है। कांग्रेस ने आगामी केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव और निकाय चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरु कर दी है।


उत्तराखंड कांग्रेस आगामी केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव और निकाय चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। कांग्रेस चाहती है कि उसकी जीत का पहिया अब निरंतर आगे चलता रहे। इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है।

बीते रोज कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रदेश के दिगज नेताओं की दिल्ली में बैठक ली। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, वरिष्ठ नेता हरीश रावत, प्रीतम सिंह गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भवन कापड़ी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। आगामी उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर पूरी रणनीति तैयार की गई।

बद्रीनाथ और मंगलौर में मिली जीत से बढ़ा कांग्रेस का उत्साह
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 5 सीटों पर मिली हार से कांग्रेस में मायूसी छा गई थी। लेकिन बद्रीनाथ और मंगलौर उपचुनाव ने कांग्रेस में एक उम्मीद की नई किरण जगाई है और कांग्रेस पूरे जोश में दिखाई दे रही है। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि बैठक में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल रहे। निकाय चुनाव और उपचुनाव को लेकर कांग्रेस अपनी तैयारी में जुट गई है।

जल्द नियुक्त किए जाएंगे प्रभारी
केदारनाथ उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से दोनों ही चुनाव को लेकर तैयार है। और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी पूरी तरह से एक्टिव है प्रदेश प्रभारी लगातार बैठक कर रही है। विधायकों के साथ भी बैठक होनी है और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जानी है।

नगर निकायों में भी वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी जानी है। इसके साथ ही केदारनाथ उपचुनाव में भी वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। साथ-साथ प्रभारी भी जल्द नियुक्त किए जाएंगे। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस पूरी शिद्दत और पूरी ताकत के साथ केदारनाथ उपचुनाव और निकाय चुनाव में मैदान में उतरेगी और निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी का परचम इन चुनाव में लहराएगा

Ad Ad

सम्बंधित खबरें