राजधानी देहरादून को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (delhi-dehradun expressway) की 12 किलोमीटर एलिवेटेड रोड जैसी एक और सौगात मिलने जा रही है. इस एलिवेटेड रोड के निर्माण के बाद चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को ऋषिकेश में मिलने वाले जाम से निजात मिलेगी.
देहरादून में बनेगी एक और एलिवेटेड रोड
देहरादून में एक और एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रस्तावित है. ये सड़क परियोजना चारधाम यात्रा के प्रवेश स्थल ऋषिकेश क्षेत्र में नेपालीफार्म से ढालवाला के बीच बनेगी. इसके बनने के बाद चारधाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश में लगने वाले भारी जाम से निजात मिल सकेगी. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िये के हुजूम को नियंत्रित किया जाएगा.
मंत्रालय को भेजी DPR
बीते बुधवार को इस सड़क परियोजना की डीपीआर को विभागीय मुख्यालय से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया है. बता दें इस एलिवेटेड रोड का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला करेगा.
ऋषिकेश क्षेत्र में लगने वाले जाम से मिलेगी राहत
जानकारी के अनुसार खंड के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान देहरादून और हरिद्वार की तरफ से आने वाले वाहनों का भारी दबाव ऋषिकेश क्षेत्र में जाम की स्थिति पैदा करता है. स्थानीय और बाहरी क्षेत्रों के वाहनों को जाम से राहत देने के लिए इस परियोजना के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है.