छाने लगा है घना कोहरा, फिर भी बिना फॉग लाइट्स की दौड़ रहीं रोडवेज बसें

कोहरा बना चुनौती

उत्तराखंड में सर्दी की चपेट में आकर मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। सड़कों पर घना कोहरा छाने लगा है। सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी उपायों में से एक फॉग लाइट्स अब भी रामनगर डिपो की बसों में पूरी तरह से लागू नहीं हो पाई हैं। जबकि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यह लाइट्स बेहद जरूरी हैं। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते मुसाफिरों के लिए सर्दी के मौसम में सफर जोखिमभरा हो गया है।

कोहरे में बिना फॉग लाइट्स की दौड़ रहीं रोडवेज बसें

सर्दियों के मौसम में कोहरे के चलते सड़कों पर दृश्यता का स्तर गिर जाता है। ऐसे में रोडवेज बसों में फॉग लाइट्स का होना जरूरी है ताकि यात्रा करते हुए मुसाफिरों और ड्राइवरों को सही मार्ग दिख सके। लेकिन रामनगर डिपो की बसों में स्थिति अलग है। कई बसों में फॉग लाइट्स तो लगी हैं लेकिन वो जल नहीं रही हैं। जिस कारण यात्रियों को परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है।

Nainital

फॉग लाइट ना होने से ड्राइवर भी परेशान

रामनगर डिपो में काम करने वाले बस चालकों से बात की गई तो उन्होंने लापरवाही का खुलासा किया। उनका कहना है कि बसों में फॉग लाइट्स तो लगी हैं लेकिन फॉग लाइट के कनेक्शन नहीं हैं। इसके चलते ये लाइट्स जल नहीं पा रही हैं। चालक भी इस स्थिति से परेशान हैं क्योंकि कोहरे में चलना उनके लिए भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

Nainital

अधिकारी कर रहे व्यवस्थाएं दुरुस्त होने की बात

हालांकि जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्थाएं दुरुस्त होने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही ये दावा भी कर रहे हैं कि जल्द ही सभी बसों में फॉग लाइट्स लगाई जाएंगी। लेकिन सवाल अभी भी यही है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण कब तक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा

Ad

सम्बंधित खबरें