उत्तराखंड में नए आबकारी आयुक्त की तैनाती, इनको मिला चार्ज

उत्तराखंड में सरकार ने नए आबकारी आयुक्त की तैनाती की है। दरअसल अब तक आबकारी आयुक्त का कार्यभार देख रहे हरीश चंद सेमवाल की तबीयत आज अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हे अस्पताल में एडमिट करना पड़ा। ऐसे में नए अधिकारी को आबकारी आयुक्त का काम सौंपा गया है।

सरकार ने उत्तरखंड के नए आबकारी आयुक्त का पद प्रशांत कुमार आर्य को सौंपा है। प्रशांत कुमार 2017 बैच के IAS हैं और फिलहाल कुछ विभागों में हरीश चंद सेमवाल के साथ ही थे। आपको बता दें कि हरीश चंद सेमवाल के पास सचिव, महिला सशक्तिरण, बाल विकास, सिंचाई, लघु सिंचाई, धर्मस्व और संस्कृति के साथ ही पंचायती राज का प्रभार है। इसके साथ ही वो आबकारी आयुक्त का काम भी देख रहे थे।

आबकारी आयुक्त का पद खाली रखना मुश्किल
हालांकि अब सरकार ने आबकारी आयुक्त का प्रभार प्रशांत कुमार आर्य को दे दिया है। राज्य में आबकारी आयुक्त का कामकाज बेहद अहम है। राज्य के राजस्व का बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। एक मार्च से आबकारी विभाग की नई पॉलिसी भी आ रही है। ऐसे में इस पद को खाली नहीं रखा जा सकता था लिहाजा सरकार ने इस पद पर तुरंत तैनाती कर दी है।

अचानक बिगड़ी थी तबीयत
दरअसल 2005 बैच के आईएएस हरीश चंद सेमवाल किसी फाइल को लेकर सीएम से मिलने गए थे। बताया जा रहा है कि वहीं उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी । इसके बाद उन्हे अस्पताल में एडमिट किया गया। शुरुआती जांच में उनके ब्रेन में ब्लड क्लाटिंग की बात सामने आई है। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर है और इलाज जारी है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें