


शराब के नशे में बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने वाले चमोली के प्रभारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मो. शाह हसन को सीएम धामी के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
चमोली के डिप्टी CMO निलंबित
बता दें डॉ. हसन द्वारा हाल ही में रुद्रप्रयाग के तिलणी क्षेत्र में स्कॉर्पियो वाहन से दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी गई थी। जिसके चलते उन्हें गंभीर चोटें आईं। यह घटना डिप्टी सीएमएचओ चमोली के पद पर तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की गई, जिससे स्वास्थ्य सेवा की गरिमा और जनता का विश्वास प्रभावित हुआ है। सीएम धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए डॉ. मो. शाह हसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बाइक सवार युवकों को आई गंभीर चोट
हादसे में बाइक सवार युवकों को गंभीर चोट आई थी। घटना से संबंधित रिपोर्ट महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को 3 अगस्त को प्राप्त हुई थी, जिसमें डॉ. हसन के शराब पीने का स्पष्ट उल्लेख है। रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि उनका आचरण उत्तराखंड राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 का उल्लंघन था। इस आधार पर उत्तराखंड शासन ने उत्तराखंड अपील एवं अनुशासन नियमावली 2003 के नियम-4 के अंतर्गत राज्यपाल महोदय का अनुमोदन प्राप्त कर डॉ. मोहम्मद शाह हसन को जनहित में निलंबित कर दिया है।
गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा सीएम धामी के नेतृत्व में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, जवाबदेही और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। मामले में स्पष्ट रूप से आचरण का उल्लंघन हुआ है। शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा विभाग में किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता, गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार या सेवा दायित्वों की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सचिव ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
निलंबन के दौरान डॉ. हसन को रुद्रप्रयाग मुख्यालय पर पदस्थापित रखा गया है, जहां से वह विभागीय जांच में सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले में निष्पक्ष, पारदर्शी और शीघ्र जांच सुनिश्चित की जाए, और यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो नियमानुसार कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।