उत्तराखंड पहुंचे बागेश्‍वर धाम वाले Dhirendra Shastri, दरबार में लगेगी अर्जी, प्रदेश में रहेंगे इतने दिन

nainital-dhirendra-shastri-in-ramnagar

Dhirendra Shastri In Ramnagar: बागेश्‍वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड आए है। बीते दिन बुधवार को देर शाम कड़ी सुरक्षा के बीच धीरेंद्र शास्त्री रामनगर के अनंतम रिज़ॉर्ट पहुंचे। बता दें कि वो उत्तराखंड में तीन दिवसीय दौरे के लिए आए है। यहां रामनगर( Ramnagar) में उनका कार्यक्रम है। ऐसे में रिज़ॉर्ट पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने उनके ऊपर फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया। कार से उतरकर बाबा धिरेंद्र (Dhirendra Shastri) ने हाथ हिलाकर वहां मौजूद लोगोंका अभिवादन किया। स्वागत के तौर पर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट की गई।

DHIRENDRA SHASTRI

उत्तराखंड पहुंचे बागेश्‍वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री Dhirendra Shastri In Ramnagar

बता दें कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री 24 मई तक उत्तराखंड में ही है। रिज़ॉर्ट में ही वो ऊर्जा संचय समागम कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के बीच रहेंगे। ये कार्यक्रम तीन दिन का है। इसमें बाहरी राज्यों के करीब 400 श्रद्धालु पंजीकरण कराकर शामिल हुए हैं। बता दें कि बाबा का ये आयोजन गोपनीय रखा गया था।

इस जगह लगाया दरबार

खबरों की माने तो रामनगर के साथनीय कोई भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं है। आज यानी की गुरुवार सुबह पांच बजे धीरेंद्र शास्त्री ने रिजॉर्ट के अंदर दरबार लगाया। इस कार्यक्रम में ध्यान और योग भी किया जाएगा। रात में यजमानों की बैठक भी होगी। जो श्रद्धालु पंजीकरण कराकर यहां आए है उनकी भी जांच हुई।

दरबार में लगाई जाएगी अर्जी

कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है कि गुरुवार प्रात: पांच बजे से रात को 08:30 बजे तक योग, आसन, हनुमान चालीसा पाठ आदि चलेंगे। इसके साथ ही अर्जी भी लगाई जाएगी। हालांकि जो लोग उनसे मिलने के लिए उत्सुक है उनके लिए बता दें कि इस आयोजन में किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं है।

सम्बंधित खबरें