Dolly Chaiwala बन गया ब्रांड!, फ्रेंचाइजी के लिए 1,600 से ज्यादा आए आवेदन, इतनी है कीमत

Ad Ad Ad

Dolly Chaiwala Franchise dolly chaiwala business model

Dolly Chaiwala Franchise: डॉली चायवाले को आखिर कौन नहीं जानता है। नागपुर की गलियों में अनोखे अंदाज में चाय बेचने वाले डॉली चायवाले आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आजकल वो काफी सुर्खिया बटौर रहे है। वजह है डॉली चायवाला की फ्रेंचाइजी। जी हां, अब डॉली चायवाला ब्रांड बनने जा रहा है। पूरे देश में डॉली ने फ्रेंचाइजी खोलने का ऐलान किया है।

डॉली चायवाला बन गया ब्रांड! Dolly Chaiwala Franchise

सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट @dolly_ki_tapri_nagpur से डॉली ने इस बात की घोषणा की। इस पोस्ट मेें बताया गया है कि इस फ्रैंचाइजी के तहत लोगों को तीन ऑप्शन दिए जाएंगे। ठेले से लेकर प्रमुख कैफे तक लोग डॉली की फ्रैंचाइजी खरीद सकते है। इस घोषणा के दो दिन बाद ही डॉली चायवाला को करीब 1609 आवेदन प्राप्त हुए।

फ्रेंचाइजी बनी इंटरनेट सेंसेशन

हाल ही में नागपुर के चाय विक्रेता सुनील पाटिल(dolly chaiwala real name) उर्फ डॉली चायवाला ने पूरे देश में फ्रैंचाइजी खोलने का ऐलान किया। ये ऐलान इंटरनेट पर सेंसेशन बन गया। इसपर कई लोगों ने अपने अलग-अलग रिएक्शन दिए। डॉली ने पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि फ्रैंचाइजी के तीन ऑप्शन है। एक कार्ट स्टॉल के लिए 4.5 लाख रुपए से 6 लाख रुपए , एक स्टोर मॉडल के लिए 20 लाख से 22 लाख रुपए और फ्लैगशिप कैफे के लिए 39 से 43 लाख(dolly chaiwala franchise price) रुपए के ऑप्शन है।

View this post on Instagram

A post shared by Dolly Ki Tapri Nagpur (@dolly_ki_tapri_nagpur)

डॉली फ्रेंचाइजी के लिए 1,600 से ज्यादा आए आवेदन

ऐसे में दो दिनों के अंदर ही डॉली चायवाला को फ्रेंचाइजी के लिए करीब 1,609 आवेदन मिले। इस बात की जानकारी डॉली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर दी है। बता दें कि डॉली इंटरनेट पर अपने अनोखे अंदाज से चाय पिलाने के तरीके और अनोखे फैशन सेंस की वजह से फेमस हो गए थे। जिसके बाद साल 2024 में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के साथ रील वायरल होने के बाद वो रातोंरात सनसनी बन गए।

इंटरनेट पर लोगों के रिएक्शन

पूरे देश में डॉली चायवाला के फ्रेंचाइज़ी खोलने के बाद इंटरनेट पर लोग अपने अलग-अगल रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कुछ ने डॉली को बधाई दी। तो वहीं एक यूजर ने लिखा, “भारत में एजुकेशन एक स्कैम है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “बर्गर खाएगा से लेकर बर्गर बेचूंगा तक, डॉली ने बहुत लंबा सफर तय किया है। शुभकामनाएं

सम्बंधित खबरें