



नशे के सौदागरों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस का अभियान जारी है. चंपावत से पुलिस ने नशे की बड़ी खेप के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.
पुलिस ने मारा छापा
गौतलब है कि हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे और मुंबई पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ में की गई एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई के बाद कुमाऊं रेंज के आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने नेपाल सीमा पर सतर्क निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए थे. इसके तहत ही शनिवार सुबह 5:45 बजे टनकपुर पुलिस ने गढ़ीगोठ पुल (पम्पापुर) के पास शारदा नहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया.
महिला से बरामद हुआ 5 किलो 688 ग्राम MDMA ड्रग्स
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक महिला को नहर की तरफ भागते हुए देखा. महिला के संदिग्ध व्यवहार पर पुलिस ने उसे रोका और बैग की तलाशी ली. जिसमें से 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए (MDMA) बरामद किया गया. महिला की पहचान ईशा (22) पत्नी राहुल कुमार के रूप में हुई है. ड्रग्स की कीमत 10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपए बताई जा रही है. बता दें MDMA ड्रग्स आमतौर पर पार्टी ड्रग के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
पति के कहने पर नदी में ड्रग्स को फेंकने का था प्लान
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह यह ड्रग्स उसे उसके पति राहुल कुमार और टनकपुर निवासी कुनाल कोहली ने 27 जून को पिथौरागढ़ से लाकर दिया था, जो वर्तमान में महाराष्ट्र में पंजीकृत एक केस में वांछित हैं. महिला के अनुसार, पुलिस की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए पति के कहने पर वह ड्रग्स को शारदा नहर में फेंकने जा रही थी. पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है