उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल स्थापना दिवस के मौके पर पीआरडी मैदान में रैतिक परेड का आयोजन किया गया था। जिसमें सीएम धामी मौजूद थे। सीएम के सामने ही पीआरडी जवानों का गुस्सा फुट पड़ा। जवानो ने अधिकारियों पर शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर विशेष प्रमुख सचिव ने जांच बैठा दी है।
विशेष प्रमुख सचिव ने बैठाई जांच
पूरे मामले को लेकर विशेष सचिव खेल एवं युवा कल्याण अमित सिन्हा ने जांच बैठा दी है। अमित सिन्हा ने सात दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। अमित सिन्हा का कहना है कहा कि जांच में अनुशासनहीनता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
PRD जवानों ने किया सीएम के सामने हंगामा
उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम के सामने ही पीआरडी जवानों का गुस्सा फूट पड़ा। जवान विभागीय अधिकारियों के साथ ही विभागीय मंत्री पर बिफर गए। पीआरडी जवानों ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी अपना कुत्ते घूमाने और सब्जी खरीदने के लिए उनकी ड्यूटी लगाते हैं।
अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
पीआरडी जवानों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कि अधिकारियों ने अपने घर के झूठे बर्तन भी उनसे मंजवाएं हैं। पीआरडी जवानों ने सीएम से होमगार्ड के समान वेतन की मांग की। इसके साथ ही कहा कि युवा कल्याण से पीआरडी विभाग को अलग कर दिया जाए ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।