खटीमा। नानकमत्ता में बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी शूटर सर्वजीत सिंह सरबजीत सिंह) के घर की कुर्की कर दी गई है। साथ ही उसे पकड़ने के लिए घोषित इनाम को एक लाख से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है।
आरोपी के घर की कुर्की की कार्रवाई के लिए रुद्रपुर से 12 सदस्यीय पुलिस टीम शनिवार र तड़के पंजाब के तरनतारण पहुंची जहां पंजाब पुलिस के साथ मिलकर
पुलिस ने उसके घर की कुर्की की। 28 मार्च 2024 को नानकमत्ता में डेरा कारसेवा में घुसकर बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस हत्या के
सर्वजीत के घर की कुर्की के आदेश पुलिस को पूर्व में मिल चुके थे। शनिवार को उसके घर की कुकों की कार्रवाई की गई। मनोज कत्याल, एसपी सिटी
षड्यंत्र और शूटरों को राइफल उपलब्ध कराने वाले दिलबाग सिंह, अमनदीप सिंह उर्फ काला, हरमिंदर उर्फ पिंदी, बलकार सिंह, परगट रु सिंह, जसपाल सिंह भट्टी उर्फ मिंटू व सुखदेव सिंह उर्फ सोनू के साथ ही सुल्तान सिंह व सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है।
साथ ही हत्यारोपी एक शूटर अमरजीत सिंह का पुलिस एनकाउंटर कर चुकी है है जबकि इनामी शूटर सर्वजीत सिंह फरार चल रहा है। पांच माह बाद भी वह पकड़ में नहीं आ सका।