श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल परिसर में लगी आग, लपटे देख मचा हड़कंप

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के बाहर बरामदे में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने से पूरे बरामदे में धुंआ फैल गया। जिसकी भनक लगते ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया।

बेस अस्पताल परिसर में लगी आग
घटना बुधवार शाम की है। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम करीब सवा आठ एमएस ऑफिस के बाहर अचानक शार्ट सर्किट हो गया और वहां रखे सोफे ने आग पकड़ ली। मौके पर पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय विक्रम सिंह ने सुरक्षा कर्मियों, कर्मचारियों व फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया।

पखें चालू होने के कारण बढ़ी आग
बेस चिकित्सा के एमएस अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि करीब 8 बजकर 30 मिनट में बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के बाहर लगे बैठने की सुविधा के लिए लगे शोफे पर शार्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। पखें चालू होने के कारण आग ओर बड़ने लगी।

आग की लपटे देख मचा हड़कंप
फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने अस्पताल में लगे फायर सिलेंडर के माध्यम से आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद सभी ने राहत की सास ली। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय विक्रम सिंह ने बताया कि आग पर समय रहते नियंत्रण किये जाने से बड़ी घटना होने से बच गई है।

Ad

सम्बंधित खबरें